टिहरी में दिल दहला देने वाली घटना! पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, चाकू से किए कई वार
टिहरी गढ़वाल जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी।
वारदात जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सिरमोली पट्टी थार्ती की है। आरोपी व्यक्ति की पहचान विक्रम सिंह पुंडीर (36) के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान शशि के रूप में हुई है। उधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट की माने तो कल रात से पति–पत्नी के बीच शक को लेकर झगड़ा चल रहा था। आवेश में आकर विक्रम सिंह पुंडीर ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी विक्रम सिंह पुंडीर को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।