कोरोना से मचे कोहराम के बीच, यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्र, सीएम त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। यही वजह है कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जारी है।
लॉकडाउन के बीच भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों के नागरिक एक दूसरे के देशों में फंसे हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। ये छात्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें सुरक्षित यूक्रेन से निकाला जाए।
यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पछवादून के सेलाकुई निवासी मौहम्मद मुकर्रम और ढकरानी निवासी मुस्कान खान एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इनके अलावा देहरादून के धर्मपुर की अपूर्वा, कोटद्वार के रजत असवाल और आयुष कुकरेती, नैनीताल निवासी प्रेरणा बिष्ट भी इसी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित यूक्रेन में भी इस समय में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में ये सभी छात्र-छात्रएं फिलहाल यूनिवर्सिटी के कैंपस में हैं।
सेलाकुई के रहने वाले छात्र के पिता मोहम्मद याकूब ने कहा कि बच्चे लगातार फोन करके यूक्रेन से वापस लाने की बात कर रहे हैं। याकूब ने कहा कि लॉकडाउन में बच्चे वहां रुकने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बच्चों को यूक्रेन से वापस लाए जाने की अपील की है।