उत्तराखंड में आसमान से बरसती आफत के बीच मचा कोहराम! बरसाती नाले में कार बहने से 9 लोगों की गई जान
उत्तराखंड के रामनगर में कार्बेट पार्क से सटे ढेला नाले में अचानक आए बहुत तेज पानी की चपेट में पर्यटकों की एक कार आ गई।
पानी के तेज बहाव में कार के बह जाने से तीन महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे की है। एक कार ढेला नाले में पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई और रपट कर नाले से नीचे गिर गई। कार में 10 लोग सवार थे।
एसएसपी पकंज भट्ट के अनुसार दुर्घटना की सूचना किसी अनजान व्यक्ति द्वारा 112 नंबर पर दी गयी और रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी, मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य चलाया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि सभी लोग ढेला कार्बेट स्माल टाउन होम स्टे एण्ड रेस्टोरेन्ट में ठहरे थे और पांच बजे सुबह वापस लौट रहे थे।
मृतकों का पंचनामा रामनगर स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी भी घटना स्थल पर मौजूद और राहत व बचाव कार्य चलाया।