News

भारत का नया नक्शा केंद्र सरकार ने किया जारी, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के कब्जे वाले ये हिस्से शामिल

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को देश का नया नक्शा जारी कर दिया।

नए नक्शे में 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों को दिखाया गया है। इस नक्शे में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK के हिस्सों को भी कश्मीर क्षेत्र में दिखाया गया है। नये नक्शे में जम्मू-कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य के विभाजन को दिखाया गया है।

लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 20 जिले शामिल किए गए हैं। इसमें मुजफ्फराबाद, मीरपुर और पुंछ के वो क्षेत्र शामिल हैं, जो पीओके के अधीन हैं। एक गजट अधिसूचना में सरकार ने कारगिल के वर्तमान क्षेत्र को छोड़कर लेह जिले के क्षेत्रों गिलगिट, गिलगित वजारत, चिलास, जनजातीय क्षेत्र और लेह और लद्दाख को भी संकलित किया है।आदेश को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन दूसरा आदेश-2019 कहा गया है।

1947 में जम्मू-कश्मीर राज्य में 14 जिले थे। इनमें कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजरात, चिल्हास और जनजातीय क्षेत्र शामिल थे।

संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त महीने में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को प्रभावी रूप से खत्म कर दिया था। जम्मू-कश्मीर 31 अक्टूबर को एक राज्य के रूप में अस्तित्व में नहीं रह गया और आधिकारिक तौर पर दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *