NewsUttarkashi

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आसमानी बिजली का कहर! धान की रोपाई के दौरान 4 लोगों पर गिरी बिजली

उत्तराखंड में भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेज बिजली कड़कने के साथ ही जमकर बारिश हो रही है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के पुरोला में आसमानी कहर देखने को मिला है। यहां कंडियाल गांव के मदनी तोक में खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। ग्रामीणों ने चारों लोगों को सीएचसी पुरोला पहुंचाया। जहां इलाजे के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि खेतों में धान की रोपाई कर लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हो गए हैं। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है। एक को उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।

एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने बताया कि विकासखंड के कंडियाल गांव में अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे लोगों पर आसमानी बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाए। जहां इलाज के दौरान अभिषेक (24) पुत्र घृपाल ज्याडा की मौत हो गई। दो घायलों चंद्र ज्याडा (55) पुत्र अजय पाल और अशोक 18 पुत्र खुशपाल को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया। निखिल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया है और घायलों को हर सम्भव उचित उपचार का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *