India NewsNewsबिहारराजनीति

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 62 फीसदी मतदान, सबसे हॉट सीट बेगूसराय में भी वोटिंग

लोकसभा के चौथे चरण के लिए सोमवार को वोट डाले गए। चौथे फेज में 62 फीसदी मतदान हुआ। 2104 के मुकाबले ये 2 पर्सेंट कम है।

चौथे फेज में सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। यहां 76 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चौथे चरण में एक बार फिर ममता बनर्जी के सूबे में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। आसनसोल में बीजेपी औक टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसके बाद बवाल बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने पोलिंक अफसर को धमकी दी। टीएमसी की शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो आसनसोल पोलिंग बूथ नंबर 199 पर पीठासीन अधिकारी को डांटते दिखे। कहासुनी के बाद बाबुल सुप्रियो जब पोलिंग स्टेशन से बाहर निकले को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में सभी बूथों पर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है।

बेगूसराय पर रही सबकी नजर

इस फेज में जिस सीट पर पूरे देश की निगाह थी वो बेगूसराय की सीट रही। यहां बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मैदान में हैं, वहीं सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार उनके मुकाबले चुनावी मैदान में हैं। जबकि आरजेडी ने डॉ. तनवीर हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है। तीनों ही उम्मीदवारों ने अलग-अलग बूथों पर जाकर वोट डाला। गिरिराज सिंह मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही वोटिंग के लिए पहुंच गए। जबकि कन्हैया कुमार भी लाइन लग कर वोट डालने का इंतेजार करते नजर आए और एक आम मतदाता कि तरह वोट डाला। वहीं तनवीर हसन ने भी अपने मताधिका का इस्तेमाल किया है। वोटिंग के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा किया।

लोकसभा के चौथे चरण के लिए सोमवार को वोट डाले गए। चौथे फेज में 62 फीसदी मतदान हुआ। 2104 के मुकाबले ये 2 पर्सेंट कम है।
फोटो: न्यूज नुक्कड़

 बेगूसराय में लोकतंत्र की एक और अच्छी तस्वीर देखने को मिली यहां 120 साल की महिला वोट डालने के लिए पहुंची।

लोकसभा के चौथे चरण के लिए सोमवार को वोट डाले गए। चौथे फेज में 62 फीसदी मतदान हुआ। 2104 के मुकाबले ये 2 पर्सेंट कम है।
फोटो: न्यूज नुक्कड़

आपको बता दें कि अब तीन चरणों का मतदान और होना है। 6 मई को पांचवे चरण का मतदान होगा। जबकि 19 मई को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 23 मई को नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *