News

महाराष्ट्र चुनाव: राहुल गांधी ने कई मद्दों को लेकर केंद्र पर बोला हमला, बताया फ्रांस क्यों गए थे रक्षा मंत्री

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने पहली रैली को लातूर और फिर मुंबई के चंदीवली, धारावी में सभाओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला। उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और राफेल समेत कई मुद्दों को जनता के बीच उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के पीछे मोदी जी का मकसद था कि गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में डाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों का हजारों, लाखों करोड़ रुपये माफ कर रही है, लेकिन किसानों के लिए उसके पास कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग देश का हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार होने के बाद चैन की नींद सो रहे हैं। वहीं देश के किसान परेशान हैं।

मंच से राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस वक्त देश में पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, मोदी जी चांद की बात करते हैं, लेकिन देश के किसान और बेरोजगार युवाओं के बारे में वो कभी कुछ नहीं कहते। राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ मोदी जी ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं और दूसरी तरफ चीन के राष्ट्रपति के साथ बैठकर चाय पीते नजर आते हैं। नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की शक्ति को खत्म कर दिया है।

राफेल डील का मुद्दा भी राहुल गांधी ने मंच से उठाया। उन्होंने कहा, “पूरा देश जानता है कि राफेल मामले में चोरी हुई है। रक्षा मंत्रालय के लोगों ने साफ लिखा था कि प्रधानमंत्री राफेल मामले में दखल दे रहा है। पूरा देश जानता है। इन्हें थोड़ी सी गिल्ट है, राफेल नाम चुभता है। यही वजह है कि राजनाथ सिंह जी फ्रांस गए थे, क्योंकि चुभता है, थोड़ा कि यहां चोरी की है। कभी आपने सुना है कि रक्षा मंत्री विमान लेने के लिए धूमधाम से जाता है। इससे पहले कभी हुआ है? नहीं, क्योंकि चुभ रहा है। चोरी की है, गिल्ट है तो करना पड़ रहा है। लेकिन सच्चाई से कोई भाग नहीं सकता है। न नरेंद्र मोदी न अमित शाह और न बीजेपी के लोग। सच्चा पकड़ेगी इनको।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *