देहरादून: IMA में कोरोना की दस्तक से हड़कंप! 110 अधिकारी-जवान पाए गए पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी बढ़ गई है। कोरोना ने अब सैन्य अकादमी में भी दस्तक दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में कोरोना के 110 केस दर्ज किए गए हैं। संक्रमित हुए लोगों में जवान और जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं। हालांकि अभी इसकी अकादमी की ओर से किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसी जानकारी मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकादमी में तैनात कुछ अधिकारियों, जवानों और कैडेट्स की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। अकादमी के सेक्शन अस्पताल से ही 217 अधिकारियों, जवानों व कैडेटों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से आधे से ज्यादा सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आपको बता दें, उत्तराखंद में देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल-हरिद्वार ऐसे जिले हैं जहां कोरोना की रफ्तार काफी बढ़ रही है।