नैनीताल में ‘मिसाइल’ मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी एजेंसियां
नैनीताल के कालाढूंगी में मिसाइल की तरह दिखने वाले उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव के लोगों ने जंगल में मिले इस उपकरण की जानकारी फौरन पुलिस-प्रशासन को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपकरण को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि मिसाइल की तरह दिखने वाला ये उपकरण कहां से आया।
आपको बता दें कि पिछले साल राजस्थान के जयपुर में पतरामपुर चौकी के पास 2004 से दबी मिसाइल को नष्ट किया गया था। इसका वजन 555 किलो था। सेना की टीम ने इन मिसाइलों को नष्ट किया था। इसको नष्ट करने में करीब 11 दिन लग गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 साल पहले जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में मिसाइलें दबाई गई थीं, उनका ट्रांसफर हो चुका है जबकि कई रिटायर हो गए है। सही जगह की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस कर्मी तत्कालीन पुलिस अधिकारियों को फोन मिलाते रहे। बाद में जानकारी मिलने पर सेना की टीम ने खुदाई शुरू की और फिर इसे ढूंढ कर नष्ट किया गया।