रुद्रप्रयाग के सुमाड़ी पुल से 62 साल के बुजुर्ग ने मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
जिस शख्स ने छलांग लगा उसकी पहचान डांगी भरदार के जगतू लाल के रूप में हुई है। इसकी तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम जगतू लाल को ढूंढ रही हैं।
दरअसल, गुरुवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सुमाड़ी पुल के पास नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है। सूचना पर तत्काल चौकी तिलवाड़ा व अगस्त्यमुनि थाने का पुलिस बल थाना प्रभारी सहित मौके पर पहुंचा।
