उत्तरकाशी की इस ‘दर्द’ का कब होगा अंत, कहां जाएं, किसे सुनाएं फरियाद?
उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना के कहर के बीच लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के आभाव का भी सामना करना पड़ रहा है। खास कर पहाड़ी जनपदों के लोगों के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं है।
उत्तरकाशी से एक बार फिर शर्मिंदा करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। आपको बता दें, पुरोला तहसील के सर बडियार क्षेत्र के लेवताड़ी गांव से एक मरीज को-डंडी कंडी के सहारे अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल, 45 वर्षीय प्रहलाद सिंह को अचानक अटैक पड़ा और उन्हें लकवा मार गया। गांव में कोई स्वास्थ्य सुविधा न होने पर आनन-फानन में ग्रामीणों ने एक डंडी-कंडी बनाई जिसमें बैठा कर प्रहलाद सिंह को करीब 12 किमी कंधों पर उठाकर लोग सड़क मार्ग तक पहुंचे। फिर वहां से मरीज़ को अस्पताल पहुंचाया गया।