ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: चार धाम में श्रदालुओं के दर्शन का समय बढ़ाने की तैयारी, जानिए ऐसा क्यों कर रहा देवस्थानम बोर्ड

देवस्थानम बोर्ड जल्द ही चार धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन का समय बढ़ा सकता है। समय बढ़ाए जाने को लेकर बोर्ड जल्द है फैसला लेने वाला है।

बोर्ड द्वारा नियमों को आसान किए जाने के बाद चार धाम में श्रदालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। देवस्थानम बोर्ड फिलहाल हर दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है। चार धाम में हर दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का जो मानक है वो फिलहाल पहले की तरह ही रहेगा। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर पूजा का समय बढ़ाने के साथ ही सामाजिक दूरी के गोलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सकें।

देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर सामाजिक का पालन सुनिश्चित कराने के लिए दर्शन का समय दोपहर 12:00 बजे से बढ़ाकर 3:00 बजे किए जाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। श्रद्धालुओं की तय संख्या को भी नहीं बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि अभी तक श्रद्धालु तय संख्या से भी कम आ रहे हैं। रियायतें बढ़ने के बाद अब हेली सेवाओं से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से भी तीर्थयात्रियों की कुल संख्या में बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *