गौरवशाली पल: भारत सरकार ने देहरादून को बेस्ट स्मार्ट सिटी अवॉर्ड से नवाजा
भारत सरकार की ओर से वर्ष 2020 बेस्ट स्मार्ट सिटी अवॉर्ड के लिए देहादून को चुना गया है।
इसके अलावा शहर में पानी की सप्लाई के बेहतर मैनेजमेंट और लोगों को साफ व सस्ता पानी उपलब्ध करवाने के लिए वाटर प्रोजेक्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष सभी 100 स्मार्ट शहरों के लिए इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
25 जून को भारत सरकार कि अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के छठी सालगिरह पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक आनॅलाइन इवेन्ट का आयोजन किया गया। इस इवेन्ट में सभी 100 स्मार्ट शहरों ने प्रतिभाग किया। जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को तीसरे चरण में बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा वाटर मैनेजमेंट के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने के लिए वाटर प्रोजेक्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड पानी की उपलब्धता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया गया है।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत पेयजल की उपलब्धता एवं घरों तक साफ पेयजल मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पेयजल संबंधित परियोजनाओं में पेयजल स्काडा परियोजना, पेयजल संवर्धन परियोजना, वाटर एटीएम परियोजना, स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना आदि परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
इवेंट में जीते हुए शहरों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिहं पुरी (आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय) सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, एमडी स्मार्ट सिटी मिशन कुणाल कुमार ने सम्मानित किया। सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीम का प्रयास रहेगा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड हमेशा शीर्ष पर कायम रहे।