NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड के पौड़ी में बारिश का कहर! निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढहा

उत्तराखंड के जिला मुख्यालय पौड़ी में बारिश से निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढह गया।

हादसे के बाद रास्ते से आवाजाही कर रहे बीआर मॉडर्न के छात्र-छात्राओं का स्कूल का रास्ता बंद हो गया। मार्ग बंद होने के बाद स्कूल को भी बंद करना पड़ा। गनीमत रही कि स्कूल टाइम पर यह पुश्ता नहीं ढहा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इतना ही नहीं, पुश्ता ढहने से एक बाइक भी मलबे के दब गई। पुश्ता ढहने से यहां के कई भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।

वहीं बारिश से जिले की 38 सड़कों पर मलबा व बोल्डर आने से ये सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जिसमें सबसे अधिक पीएमजीएसवाई की 21 सड़कें बंद पड़ी हैं। पौड़ी जनपद में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। बीते रोज देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि चालक की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *