उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सड़क हादसे से कोहराम! तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के डामटा में भीषण सड़क हादसे से कोहराम मच गया है। बस के खाई में गिरने से 22 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 27 से 28 लोग सवार थे। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
राज्य के डीजीपी असोक कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्री बस में सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान यह बस डामटा के पास खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू ऑपरेशन चलाया।
वहीं, पीएम मोदी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये, और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।