रुड़की: सेल्फी ले रहा युवक गंगनहर में गिरा, फिर क्या हुआ?
रुड़की में एक युवक को गंगनहर घाट में सेल्फी लेना भारी पड़ गया है। सेल्फी लेते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया और वो गंगनहर में जा गिरा।
वहां मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए। इसके बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों तक गंगनहर में युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आपको बता दें कि युवक अपने परिवार और दोस्तों के साथ कलियर जियारत करने आया था।
पुलिस के मुताबिक युवक का नाम अब्बास है और वो यूपी के बरेली का रहने वाला है। वह कलियर जियारत के लिए आया था। इस दौरान घूमते-घूमते वो गंगनहर घाट पहुंच गया। वहां सेल्फी लेने के दौरान उसके साथ हादसा हो गया। दोस्तों के साथ आसपास के लोगों ने भी उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो नहर में गिरते ही लापता हो गया। हादसे के बाद से ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।