DehradunNewsउत्तराखंड

देश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सतर्क, सीएम त्रिवेंद्र ने लिए दो बड़े फैसले

देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं।

सरकार द्वरा लिए गए फैसले के मुताबिक, अब दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए एयरपोर्ट पर एक टीम को तैनात कर दिया गया है, जो दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स का कोरोना टेस्ट कर रही है।

उत्तराखंड सरकार ने देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर रही है। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री का परीक्षण कर रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। मौतों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि दिल्ली से पहुंचने वाले लोगों को लेकर सरकार सतर्क हो गई।

राज्य सरकार ने दूसरा जो सबसे अहम फैसला लिया है वो भी जांच से ही जुड़ा है। सरकार ने कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में खुद सीएम त्रिवेंद्र सरकार ने जानकार दी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा, “पर्यटन क्षेत्र होने के कारण देहरादून और उसके आस-पास जैसे ऋषिकेश और मसूरी में प्रतिदिन 30-35 हज़ार पर्यटक घूमने आते हैं। वीकेंड में यह संख्या बढ़ जाती है। इसलिए हमनें टेस्टिंग को बढ़ा दिया है, टेस्टिंग का औसत 10 हजार प्रतिदिन है।”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *