उत्तराखंड: शिवालय में दिखने लगे ‘बाबा बर्फानी’, सामने आई पहली तस्वीर, आप भी कीजिए दर्शन
देवभूमि के चमोली जिले में नीती घाटी के अंतिम शिवालय में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं।
आपको बता दें, स्थानीय लोगों ने टिम्मरसैंण महादेव यानी बर्फानी बाबा के मंदिर जाकर बाबा की पहली पहली तस्वीर ली। आपको बता दें, उत्तराखंड में जोशीमठ-नीती हाईवे पर नीती गांव से करीब एक किलोमीटर दूर टिम्मरसैंण में पहाड़ी पर एक गुफा स्थित है।
जहां टिम्मरसैंण महादेव का शिवालय है। जिसे लोग बाबा बर्फानी का मंदिर भी कहते हैं। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि यहां सर्दियों में भारी बर्फबरी के बाद यहां पहाड़ी से टपकने वाला पानी बर्फ बनकर शिवलिंग का आकार ले लेता है।
कहा तो ये भी जाता है कि बर्फबारी ठीक तरह से हो तो शिवलिंग की ऊंचाई 5 फुट तक पहुंच जाती है। बर्फ का शिवलिंग अप्रैल तक रहता है। बर्फ के इस शिवलिंग को लोग बाबा बर्फानी के नाम से पूजते हैं। आपको बता दें, इस समय नीति घाटी में तामपान माइनस में है।