DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून: 72 साल के बुजुर्ग की मौत मामले में ‘अजब-गजब’ खुलासा! हाथ बांधकर महिला से कर रहा था ये काम, हुई मौत!

उत्तराखंड की राजधानी में 18 सिंतबर को हुई बुजुर्ग की कथित हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

हैरान करने वाला ये खुलासा उस बुजुर्ग की सेवा कर रही एक महिला ने किया। जिसके बयान से ना सिर्फ पुलिस वालों के होश उड़ गए बल्कि हर कोई हैरान रह गया है। जानकारी के मुताबिक ये हत्या नहीं थी बल्कि बुजुर्ग की खुद मौत हुई थी। जांच में एक महिला ने पूछताछ में बताया कि बुर्जुग उसके साथ अनैतिक काम किया करता था। इस दौरान वह कई बार बेहोश भी हो जाते थे। ऐसा ही उस रात भी हुआ।

बुजुर्ग ने उस महिला के साथ अनैतिक काम किया और बेहोश हो गया। हर दिन की तरह महिला वापस घर चली गई. लेकिन अगले दिन उसे भी उस बुजुर्ग के मौत की खबर लगी। आपको बता दें बुजुर्ग बृजभूषण की कथित हत्या के बाद उनकी पुत्र वधू रेखा गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की।

थाना कोतवाली एसएस नेगी ने बताया की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा अब तक की विवेचना में कोई रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद भी सामने नहीं आया है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *