DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून: MLA यौन शोषण केस में सबसे बड़ा फैसला, DIG अरुण जोशी ने मानी पीड़िता की ये मांग

अल्मोड़ा के द्वाराहाट से बीजेपी विधायक पर यौन शोषण के मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बड़ा कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक अब इस मामले की जांच SIS यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड करेगी। आपको बता दें, बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म आरोप में दर्ज मुकदमे की जांच थाना नेहरू कॉलोनी से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड शाखा को ट्रांसफर कर दी गई है।

आपको बता दें, रेप पीड़िता ने इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी को पत्र लिखा था। जिसके बाद जिसके बाद ये जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड को दी गई है। आपको बता दें कि विधायक और आरोपित महिला, दोनों ही पक्षों की ओर से देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं।

पहला मुकदमा विधायक की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपित महिला सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में दर्ज है, वहीं दूसरा मुकदमा कोर्ट आदेश के बाद आरोपित महिला की शिकायत पर बीजेपी विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 और 506 के तहत दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *