अंतरराष्ट्रीयNews

डॉ. जाकिर नाइक से प्रेरित था श्रीलंका में हुए हमले का मास्टरमाइंड?

श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टमाइंड नेशनल तौहीद जमात संगठन का आतंकी मौलवी जहरान हाशिम है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हाशिम ने शांगरी ला होटल में खुद को उड़ा लिया।

आतंकी हाशिम लेक्चरर और वक्ता था और वो इस्लमिक स्पीकर डॉ. जाकिर नाइक से प्रेरित था। येरुशलम पोस्ट के मुताबिक मौलवी जहरान हाशिम इमाम के तौर पर NTJ यानि नेशनल तौहीद जमात से जुड़ा था। जबकि CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाशिम कोलंबो में इंडियन एंबेसी में हमला करने की फिराक में था।

जहरान हशिम इस्लामी वर्चस्व की विचारधारा को मानने वाला था। उसने YOUTUBE पर कई वीडियो भी पोस्ट किए थे। अपने एक वीडियो में हाशिम कहता दिख रहा है कि जाकिर नाइक के लिए श्रीलंका में रह रहे मुसलमान क्या कर सकते हैं? आपको बता दें कि जाकिर नाइक पर अपने संदेशों में नफरत फैलाने का आरोप है और वो फिलहाल वो मलेशिया में रह रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय ने जाकिर नाइक पर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इस फाउंडेशन को वो मुस्लिम समाज के सोशल वेलफेयर के लिए चलाता था। इस्लामिक स्पीकर पर आरोप है कि उसने दान वो व्यवस्थित करने और संपत्ति खरीदने के लिए ही उसने अपनी आय को डायवर्ट किया था। कहा जाता है कि उसने 113 मिलियन की संपत्ति डायवर्ट की थी।

आपको बता दें कि जाकिर नाइक पर ये भी आरोप है कि 2016 में एक जुलाई को बांग्लादेश के ढाका में जिस रेस्टोरेंट में आतंकियों ने हमला कर 22 लोगों की हत्या कर दी थी। वो आतंकी भी जाकिर नाइक के उपदेश से प्रेरित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from News Nukkad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading