उत्तराखंड कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश सचिव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा
उत्तराखंड कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश सचिव की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
देहरादून में बेकाबू यूपी रोडवेज की बस ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बाइक सवार कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश सचिव अनिल चमोली को रौंद दिया। हादसे में अनिल चमोली की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा भी किया। मृतक के परिजन रोडवेज बस के ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव अनिल चमोली किसी काम से देहरादून आए हुए थे। उनका परिवार चमोली जिले में रहता है।
बुधवार देर शाम को अनिल रिस्पना से बदरी – केदार मंदिर समिति की कारगी चौक स्थित धर्मशाला की ओर जा रहे थे। तभी बाइपास पर वो हादसे का शिकार हो गए। यहां आईएसबीटी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने अनिल की बाइक को टक्कर मार दी। भिड़ंत होते ही अनिल सड़क पर गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अनिल बस के साथ सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर तक चले गए थे। वो खून से लतपथ थे। आसपास के लोगों ने अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही अनिल के परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिजन नेहरू कॉलोनी थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे। वो आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लोगों ने कहा कि आईएसबीटी से लेकर रिस्पना के बीच पुलिस अक्सर नदारद रहती है। जिस वजह से ओवरस्पीड में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती। पुलिस की लापरवाही दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।