HaridwarNainitalNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड हाईकोर्ट के सख्त निर्देश, कुंभ मेले के दौरान एक दिन में हों 50 हजार कोरोना जांच

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे हरिद्वार महाकुंभ को लेकर कोरोना जांच संबंधी सख्त निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने आज कुंभ मेले के दौरान रोजाना 50 हजार कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मेला पार्किंग और गंगा घाटों के पास मोबाइल चिकित्सा वाहन तैनात करने का आदेश भी दिया है। वहीं हाईकोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेला के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए। कहा है कि मेला क्षेत्र में क्वालिफाइड चिकित्सकों की तैनाती हो। 

हाईकोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है, उनके लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। कुंभ क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन किए जाए। गंगा घाटों और कुंभ मेला क्षेत्र में जल पुलिस की तैनाती करें। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन करें।

बता दें देशभर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों से उत्तराखंड सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। पिछले एक हफ्ते के दौरान राज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसी का असर है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को वैक्सीनेशन और कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सख्ती के साथ अब यह सुनिश्चित कराएगी कि सार्वजनिक स्थानों पर लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित राज्यों के लोगों के लिए गाइडलाइन जारी करें। उनके निर्देश पर मुख्य सचिव ने इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है। वहीं राजधानी देहरादून में लोग कोरोना संक्रमण से बेफिक्र बिना मास्क और शारीरिक दूरी के घूमते दिखाई दे रहे हैं। राज्य में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए मुख्यमंत्री ने हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *