DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड पर ‘वायरस’ का ‘डबल अटैक’! कोरोना के साथ इस बीमारी ने दी दस्तक, 1 की मौत, 9 चपेट में

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के दहशत के बीच एक और वायरस ने अपनी दस्तक लोगों के बीच देकर उनके डर को दोगुना कर दिया है।

उत्तराखंड में अब स्वाइन फ्लू (Swine Flu Uttarakhand) भी फैल गया है। स्वाइन फ्लू ने कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। स्वाइन फ्लू एक नई नस्ल A/H1N1 पैन्डेमिक वायरस से होता है। ये ठीक वैसा ही जैसे इससे पहले ‘बर्ड फ्लू’ हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के करीबन 9 मामले सामने आए हैं। फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उस महिला को फ्लू के अलावा भी कई अन्य बीमारियां थीं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 101 संदिग्धों को जांच के लिए भेजा था, जिनमें से 9 के रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं और एक कि मौत हो गई है।

अगर स्वाइन फ्लू (Swine Flu in Uttarakhand) को लेकर सावधानी और सतर्कता नहीं बरती गई तो इसे भी आग की तरह फैलने में देर नहीं लगेगी। राज्य में स्वाइन फ्लू से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

उत्तराखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू को काबू में रखने की चुनौती सामने आई गई है। प्रशासन को और सावधानी बरतनी पड़ेगी, ताकि प्रदेश के लोगों को जल्द से जल्द इन संक्रमणों से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *