Newsउत्तर प्रदेशराजनीति

लोकसभा चुनाव: ‘वाराणसी में अब होगी असली और नकली ‘चौकीदार’ के बीच लड़ाई’

वाराणसी लोकसभा सीट पर अब लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। समाजवादी पार्टी ने यहां से अपना उम्मीदवार बदल दिया है।

समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव की जगह पर बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। तेज बहादुर वही हैं, जिन्होंने बीएसएफ के अंदर रहकर बीएसएफ जवानों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए आवाजा उठाई थी, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

इससे पहले तेज बहादुर ने वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदार घोषित कर दिया है। इससे पहले पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोंकते हुए तेज बहादुर ने कहा था कि बनारस में एक तरफ असली चौकीदार है और दूसरी तरफ एक नकली चौकीदार। अब दोनों के बीच ये लड़ाई होगी।

वहीं कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की जगह अजय राय को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। वे यहां से तीसरे नंबर पर रहे थे। वहीं अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर थे। इस सीट पर बाहुबली अतीक अहमद के भी आ जाने से लड़ाई और रोचक हो गई है। अतीक अहमद का मुस्लिम वोटरों पर अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *