उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार बिगड़ रहे हैं हालात, दौरे पर पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव बोले- बढ़ रही हैं दरारें, कई घर तबाह

उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। जमीन धंस रहे हैं और मकानों में दरारें पड़ने का सिलसिला जारी है।

परेशान करने वाली बात यह है कि दरार लगातार बढ़ रहे हैं। दशहत के बीच शुक्रवार को उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा और गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक जो दरारें पड़े थे वो और बड़े हो गए हैं और नई दरारें भी पड़ी हुई हैं, जमीन से जो कीचड़ के साथ पानी निकल रहा है वो बहुत खतरनाक है। जिनके घर बहुत क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें वहां से हटा रहें और जो घर कम क्षतिग्रस्त हुए हैं उसे ठीक कर रहे हैं।

जोशीमठ में 500 से ज्यादा घरों में दरारें पड़ गई हैं। लोगों में दशहत का माहौल है। आलमय यह है कि 66 परिवार यहां से दूसरे जगह पर पलायन कर चुके हैं। जो लोग यहां बचे हैं, वह लगातार विरोध-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार इस संबंध में गंभीर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उधर, सरकार भी सक्रिय है। सरकार इस पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों की टीम का गठन किया गया है। इस संबंध में हर तरह की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: