उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा! गहरी खाई में गिरी कार, पत्नी की मौत, पति घायल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से निजी स्कूल के प्रबंधक की पत्नी की मौत हो गई है जबकि प्रबंधक घायल हो गए।

पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हीरा सिंह खाती व उनकी पत्नी जानकी खाती अपनी बहन को चैत महीने की भिटौली देकर झूणी मलान से वापस पिथौरागढ़ लौट रहे थे। इस दौरान सुवालेख-झूणी मलान मोटर मार्ग पर उगड़ीशेरा के पास उनकी ईको कार संख्या यूके 05बी 1490 अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई में जा गिरी।

इस दुर्घटना में प्रबंधक हीरा सिंह खाती छिटक बाहर निकल गए जबकि उनकी पत्नी की दुर्घटना में मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण व जाजरदेवल थाना प्रभारी मनोज पांडे व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बमुश्किल घायल हीरा सिंह व शव को खाई से बाहर निकाला।

पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि घायल को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: