NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल की जनता को त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी सौगात!

पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति मंत्री और विधायक सतपाल महाराज के द्वारा पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबटाखाल विधानसभा के ब्लॉक द्वारिखाल के ओडल सतपुली ग्राम में 40 शैय्यावो के पर्यटन आवास गृह ओर मल्टिपरपज हॉल निर्माण का शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास के बाद सतपाल महाराज ने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में चार करोड़ की लागत आएगी। जिसमें 40 शैय्याओं का पर्यटन आवास गृह और विवाह समारोह हेतु मल्टिपरपज हॉल का निर्माण होगा। जिससे निश्चित ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सतपाल महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा एन्गलिन्ग ओर कायाकिन्ग तथा राफ़्टिन्ग को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर चुके हैं जिससे नयारघाटी मे पर्यटन बढ़ेगा।

इस दौरान वहां कृष्ण कुमार सिन्घल उपाध्यक्ष गढ़वाल मन्डल विकास निगम, सम्म्पत सिंह सरल जिला अध्यक्ष बीजेपी, बृजमोहन मन्डल अध्यक्ष, श्रीमती कुसुम लता ग्राम प्रधान ओडल, बृजमोहन रावत मुख्यमंत्री के बड़े भाई, वेद प्रकाश वर्मा वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोन्ढियाल, तहसीलदार, थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन सिंह रौन्तेला, राय सिंह नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता और कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *