उत्तरकाशी के चिटू-दीपक को सैल्यूट! विदेश से MBA कर जिले में खोला पहला मॉल, स्थानीय युवाओं को दिया रोजगार
उत्तरकाशी के दो युवाओं व्यवसायी चिटू मटूड़ा और दीपक मटूड़ा की पूरे पहाड़ में तारीफ हो रही है। दोनों युवाओं ने जिले में पहला मॉल खोला है और स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है।
खास बात ये है कि दोनों युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद अपने गांव लौट आए हैं। दोनों के सामने विदेश में बेहतर रोजगार का विकल्प था, लेकिन दोनों ने गांव लौटकर खुद के साथ गांव और जिले बेरोजगार युवाओं के लिए सोचा और उत्तरकाशी में पहला मॉल खोल दिया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से बाजार की रौनक लौटने के साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे। मॉल में 51 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है। अच्छी बात ये है कि इनमें 15 युवतियां शामिल हैं। मॉल खोलने वाले युवाओं में से एक चिटू मटूड़ा ने बताया उनके मॉल में रेडीमेड गारमेंट्स उपलब्ध हैं। जल्द ही जूते, ज्वेलरी वगैरह भी उपलब्ध होंगे।
दोनों युवाओं द्वारा उठाए गए इस कमद की पूरे इलाके में तारीफ हो रही है। उद्घाटन के मौके पर मौजूद आशीष नौटियाल, माधवेंद्र रावत, राजेश पंवार, कृष्णा नौटियाल ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताया कि आने वाले दिनों में इन्हें आपार सफलता मिलेगी। खुद के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।