AlmoraHaridwarNainitalNewsUttarkashiउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना के 9 नए केस आए सामने, मचा हड़कंप, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 120 हुई

उत्तराखंड में जारी लॉकडाउन के बीच पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के जो पॉजिटिव केस आए हैं, उससे लोग दहशत में हैं। लगातार राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

राज्य में बुधवार को कोरोना के 9 नए केस सामने आने से स्वास्थ्य महके में हड़कंप मच गया है। इन 9 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों संख्या बढ़कर 120 हो गई है। कोरोना के जो 9 नए केस सामने आए हैं, उनमें से एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार, दो नैनीताल, चार उधमसिंह नगर और एक उत्तरकाशी है। वहीं, एक मरीज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

राज्य में फिलहाल कोरोना के 66 केस सक्रिय हैं। वहीं, 53 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक राज्य में एक शख्स की मौत हुई है। बुधवार को जो रिपोर्ट आई है, उसमें 719 लोग नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं, 754 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना के 14 मामले सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस समस्या पर नहीं दिया गया ध्यान तो गांवों में फट सकता है ‘कोरोना बम’!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *