यूपी: सीतापुर में दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद

सीतापुर पुलिस ने एक दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को मिलेट्री ग्रास फार्म के पास से गिरफ्तार कर कया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर ने ये सूचाना दी थी कि मोटरसाइकिल चोर मिलेट्री ग्रास फार्म के पास खड़े हैं। सूचना मिलते पुलिस हरकत में आ गई और दोनों चोरों को मिलेट्री ग्रास फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों चोरों से पूछताछ के बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी की 5 अन्य मोटरसाइकलें भी बरामद की हैं। पुलिस ने चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए वाहन चोरों का एक शातिर गैंग है, जिनका लीडर शमसुल इस्लाम है। ये गैंग ने सीतापुर और हरदोई में कई वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पकड़े गए चोरों से हुई पूछताछ के बाद कई और चोरी की मोटरसाकइलें बरामद होने की संभावना हैं।

फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ धारा 900/18, धारा 411/420/467/468/471 के तहत केस दर्ज कर गिरोह के बाकी के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: