NainitalNewsउत्तराखंड

नैनीताल: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में उमड़े सैलानी, पसंद आ रही ऊंट सफारी

कोरोना को लेकर जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, वैसे-वैसे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। धीरे-धीरे लोग घूमने-फिरने भी निकल रहे हैं।

नए साल में नैनीताल के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में पर्यटकों की तादाद बढ़ी है। रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में आने वाले पर्यटक ऊंटों की सवारी का आनंद ले रहे हैं। हालांकि पार्क प्रशासन इससे पहले हाथियों की सवारी कराता था, लेकिन साल 2017 से हाथी की सवारी पर रोक के बाद अब पर्यटक ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं।

बता दें कि साल 2017 में ढिकाला क्षेत्र में एक जंगली टस्कर हाथी ने पालतू हथिनी पर हमला कर दिया था। इसी वजह से सुरक्षा को देखते हुएएक एनजीओ ने हाथी सफारी पर हाईकोर्ट में आपत्ति डाल दी थी। सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में हाथी सफारी पर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध लगा दिया था।

सैलानियों को ऊंट की सफारी करवाने वाले इस्लामुद्दीन का कहना है कि ऊंटों की सवारी करवा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। साथ ही ऊंटों को भी पाल रहे हैं। उनका मानना है कि लॉकडाउन के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *