NewsPithoragarhउत्तराखंड

उत्तराखंड: जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया युवक, फिर क्या हुआ?

पहाड़ों में लोगों पर गुलदार के हमले की खबरें अक्सर आती रहती है। कई बार हमले में लोग जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं, वहीं कई बार गुलदार के हमले का शिकार हो जाते हैं।

पिथौरागढ़ में इसी तरह की घटना सामने आई है। यहां भाटी गांव में गुलदार ने एक 24 साल के युवक पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से युवक पहले तो घबरा गया, लेकिन अगले ही पल वो संभला और हिम्मत दिखाते हुए गुलदार को पत्थरों से मारने लगा। इसके साथ ही युवक मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस दौरान गुलदार ने भुवन पर 2-3 बार हमला किया, लेकिन भुवन भी डटा रहा और उसे पत्थर मार कर खुद से दूर भगाने की कोशिश करता रहा।

थोड़ी देर में भुवन की चिल्लाहट और गुलदार की दहाड़ सुन कर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए। जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया। गुलदार के हमले में युवक को काफी चोट भी आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसके सिर पर पांच टांके लगाए। गुलदार के हमले आसपास के गांव के लोग भी काफी डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि भाटी, बड़ाबे, बेलतड़ी और सौन गांव में गुलदार काफी वक्त से सक्रिय है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ ही घायल युवक को मुआवजा देने की मांग की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *