कोरोना वायरस से लड़ाई के मोर्चे पर उत्तराखंड के लिए बहुत बुरी खबर है!
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को प्रदेश में 91 नए केस आए थे। रविवार को 73 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही सूबे में कोरोना के कुल मामले 317 हो गए हैं। रविवार को सबसे ज्यादा मामले नैनीताल सामने आए हैं। यहां 32 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 5, चमोली में 8, चंपावत में एक, देहरादून में 11, पौड़ी में एक, टिहरी में तीन, बागेश्वर में दो और ऊधमिसंह नगर में नौ मामले सामने आए हैं। वहीं, एक मामला निजी लैब में पॉजिटिव पाया गया है। राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक 58 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रविवार को 943 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
प्रदेश के लिए एक और बुरी खबर ये है कि उत्तराखंड में अब कोई भी जिला ग्रीन जोन में नहीं बचा है। सभी 13 जिले ऑरेंज जोन में हैं। बाहर से आने वाले प्रवासियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि क्वॉरंटीन का नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश का कोरोना मीटर
जिला कोरोना पॉजिटिव
देहरादून 75
हरिद्वार 14
उत्तरकाशी 10
अल्मोड़ा 12
चंपावत 08
टिहरी 09
बागेश्वर 08
पौड़ी 07
रुद्रप्रयाग 03
पिथौरागढ़ 02
चमोली 09
नैनीताल 117
ऊधमिसंह नगर 43