NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: टिहरी में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 दिन तक खाई में पड़ी रही मामा-भांजे की लाश

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंदनगर-रानीपोखरी मोर्टर मार्ग पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है।

कार के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से मामा और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन दिनों तक मामा- भांजे का शव खाई में पड़ा रहा, क्योंकि हादसे की सूचना तीन दिन लगी। बताया जा रहा है कि परिजन लगातार फोन मिलाते रहे लेकिन, फोन नहीं उठा। मृतकों के एक रिश्तेदार ने बताया कि रमेश और वीरेंद्र 9 दिसंबर की शाम को 5 बजे के देहरादून के निकले थे।

बताया जा रहा है जब मामा और भांजे की देहरादून पहुंचने की खबर नहीं लगी तो परिजनों ने फोन मिलान शुरू किया। थाना अध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजरने वाले लोगों ने हादसे की सूचना दी। 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार के पास से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन दिन बाद दनों शवों को बाहर निकाला।

गजा तहसील के कंडारी गांव निवासी रमेश गुसाईं (35) पुत्र बलवंत, दोगी पट्टी के जरमोला गांव निवासी वीरेंद्र सिंह महर (34) पुत्र स्व.बचन सिंह की मौत के बाद गांव में मतम पसर गया है। खाई से दोनों शवों को निकलने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *