NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: टिहरी में सड़क हादसे से कोहराम, गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के टिहरी में नगुण-भवान मार्ग पर बान्सी बैंड के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है।

यहां पर एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर तब लगी जब पास से गुजर रहे एम्बुलेंस के ड्राइवर ने कार को खाई में देखा।

दरअसल थत्यूड़ इलाके की 108 एम्बुलेंस किसी मरीज को हायर सेन्टर छोड़कर गुरुवार रात करीब 12:30 बजे वापस लौट रही थी। तभी बान्सी बैंड के पास ड्राइवर को खाई में लाइट जलती दिखाई दी। कार को खाई में देख कर 108 कर्मियों ने हादसे की सूचना थत्यूड़ थाना पुलिस को दी। सूचना मिनले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायल व्यक्ति को खाई से निकाल कर सीएचसी थत्यूड़ लेकर पहुंची।

कार में सवार दोनों मृतक दिल्ली के रहने वाले थे। एक का नाम विनय दहिया था और दूसरे का नाम कार्तिक भारद्वाज था। हादसे में घायल युवक का नाम कुनाल है वो भी दिल्ली का ही रहने वाला है। कुनाल की हालत गंभीर होने के बाद देहरादून अस्पताल में भर्ती गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *