उत्तराखंड: बेटी ने बुजुर्ग पिता का गला दबाकर उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना इलाके में विवाहित बेटी ज्योति ने अपने पिता सूर सिंह नेगी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है।
सूर सिंह नेगी मूलरूप से रानीखेत के रहने वाले थे। 61 साल के सूर सिंह नेगी सेना से रिटायर थे। रिटायर होने के बाद वो पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही वो अपनी विवाहित बेटी ज्योति को इलाज के लिए दिल्ली से हल्द्वानी लेकर आए थे। सूर सिंह नेगी का बेटा श्याम सेना में है। उनकी बेटी दिल्ली में रहती थी। उसका इलाज कराने के लिए हल्द्वानी लेकर वो पहुंचे थे।
वहीं, पुलिस का कहना है कि सूर सिंह नेगी की बेटी ज्योति मानसिक रूप से बीमार थी। घटना के बाद पुलिस ने सूर सिंह नेगी की बेटी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया है।
खबरों के मुताबिक, ज्योति करीब डेढ़ साल से मानसिक रूप से बीमार थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को करीब 5 बजे ज्योति को दौरा पड़ा और वह हंगामा करने लगी। इस दौरान पिता ने उसे शांत करने की कोशिश की। कुछ देर में ज्योति शांत हो गई। करीब दो घंटे बाद ज्योति को फिर दौरा पड़ा। वो इधर-उधर भागने लगी। पिता सूर सिंह ने घर के मेन गेट पर ताला जड़ दिया ताकि वह कहीं भागे न। इसी दौरान ज्योति ने अपने पिता सूर सिंह का मफलर से गला दबा दिया। घर में शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।