उत्तराखंड: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर ‘लोकतंत्र के चौथे स्तंभ’ की चुनौतियों पर मंथन, सेमिनार आयोजित
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर अल्मोड़ा में शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में जिला सूचना कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में जिले के समस्त पत्रकारों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी पत्रकारिता का अपना विशेष स्थान रहा है। हिन्दी पत्रकारिता ने जनपक्षीय मुद्दों को प्रमुखता से समाज के सामने रखा है। मौजूदा समय में पत्रकारिता के उतार-चड़ाव के बावजूद भी पत्रकारिता जनपक्षीय रही है।
संगोष्ठी के अंत में यह तय किया गया कि भविष्य की चुनौतियों के लिए सभी पत्रकार एकजुट होकर आगे आएंगे। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई दी। इस मौके पर प्रकाश पंत, पीसी तिवारी, राजेन्द्र रावत, दीप जोशी, अशोक पाण्डे, कंचना तिवारी, हरीश भंडारी, नवीन उपाध्याय, नसीम अहमद, निर्मल उप्रेती, अनिल सनवाल, प्रमोद जोशी, किशन जोशी, विभू कृष्णा, शिवेन्द्र गोस्वामी, प्रकाश भट्ट, स्निग्धा, अनुराग, सुमैया, माही समेत अन्य उपस्थित रहे।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)