उत्तराखंड: बदरीनाथ से लौट रहा तीर्थयात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, मचा कोहराम
बदरीनाथ धाम से लौट रहा टेंपो ट्रेवलर्स हनुमान चट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
वाहन के खाई में गिरने से इसमें सवार 13 लोग घयल हो गए हैं। घायलों में चार तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर बाताई जा रही है। सभी घायलों को 108 सेवा वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया।
खबरों के मुताबिक, बदरीनाथ धाम के ताकेत पार्किंग में भंडारा कराने के बाद ये तीर्थयात्री हरिद्वार वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा रविवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदरीनाथ के थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जेपी कंपनी, गोविंदघाट और बदरीनाथ धाम के 108 सेवा वाहन से घायलों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।