उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र के फोन पर हरकी पौड़ी को उड़ाने की धमकी देना वाला गिरफ्तार, हुए चौंकाने वाले खुलासे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके फोन पर हरकी पौड़ी को बम उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार के बलकेश्व मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम केशवानंद है। आरोपी पौड़ी गढ़मवाल के आंताखोली गांव का रहने वाला है। इसके साथ ही पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने सीएम के फोन पर कॉल कर हरकी पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि 2016 में आधार कार्ड बनवाने के लिए पौड़ी में आयोजित सीएम दरबार में गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 2016 में श्रीनगर थाने फोन कर सीएम को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को उस समय लुधियाना से गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपी को एक साल सजा भी काटनी पड़ी थी। सजा काटने के बाद वो रिहा हुआ था। रिहा होने के बाद आरोपी इलाहाबाद चला गया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आधार कार्ड नहीं होने की वजह से उसे स्थायी काम नहीं मिल पा रहा था। उसने बताया ऐसे में उसे मजदूरी करनी पड़ रही थी। आरोपी शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने परिवार से दो साल से संपर्क में नहीं है। उसने ये भी बताया कि उसका गांव के प्रधान और दूसरे लोगों से विवाद चल रहा है।
शनिवार शाम को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी मोबाइल फोन एक कॉला आई थी। फोन पर हरकी पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सीएम का फोन उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने उठाया था। हरकी पौड़ी को उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। इस संबंध में हरिद्वार कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।