DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंडः अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने की CM घोषणाओं की समीक्षा, 30 नवंबर तक छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट देने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में कोविड राहत पैकेज एवं इससे संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की।

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को 30 नवंबर तक मुफ्त मोबाइल टैबलेट देना निश्चित करें।अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा में ऑनलाइन शिक्षा को और अधिक सुगम बनाने के निर्देश दिए गए।

पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि पर्यटन व्यवसाय की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में शामिल लगभग 50,000 व्यक्तियों को दो हजार रुपये हर महीने के हिसाब से छह महीने के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा पर अब तक 1500 लाख की धनराशि जारी की जा चुुुकी है।

परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि परिवहन विभाग के तहत सार्वजनिक सेवाओं के लगभग 1,03,235 चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को छह माह के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता संबंधी घोषणा पर 32486 लाभार्थियों के लिए 2381.70 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

जबकि शहरी विकास के तहत नैनीताल में पंजीकृत कुल 549 वोट संचालकों को 10,000 रुपये प्रति की दर से आर्थिक सहायता संबंधी घोषणा पर 415 लाभार्थियों के लिए 41.50 लाख रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। नैनी झील के तहत पंजीकृत 671 वोट संचालकों के वित्तीय वर्ष 2021-22 में लाइसेंस नवीनकरण में छूट संबंधी घोषणा के क्रम में वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *