अलमोड़ा: सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो कर लीजिये तैयारी
सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। 28 दिसंबर से अल्मोड़ा के रानीखेत में सेना की भर्ती है।
इस भर्ती में उत्तराखंड के साथ ही दूसरे प्रदेशों के युवा भी हिस्सा लेंगे। भर्ती प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक चलेगी। 28 दिसंबर को सैनिक जीडी और सैनिक ट्रेड्समैन के लिए भर्ती होगी। इस भर्ती में पूरे देश से शहीदों के आश्रित, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शीर्ष पर रहे खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा मौका होगा। उन्हें भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
भर्ती में 28 दिसंबर को पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। 29 दिसंबर को अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवा किस्मत आजमाएंगे। 30 दिसंबर को यूपी, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर भारत के अहीर, राजपूत, नागा युवक भाग लेंगे। 31 दिसंबर को सभी राज्यों के स्पोर्ट्समैन की भर्ती होगी। 3 जनवरी से प्रपत्रों की जांच होगी। 12 जनवरी को मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। 28 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी।