अल्मोड़ा: आपके मकान का टैक्स बढ़ने वाला है, अब चुकाने होंगे इतने रुपये
कोविड-19 के इस महामारी के दौर में अल्मोड़ा के लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। जल्द ही उनके मकान और बिल्ड़िंग का टैक्स बढ़ने वाला है।
नगर पालिका परिषद ने बिल्डिंग औक मकान के टैक्स को बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है। पालिका की टीम इन दिनों घर-घर जाकर मकानों के सर्वे कर रही है। सर्वे पूरा होते ही भवन कर को 20 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। इस नए बढ़ोतरी में इस बार पालिका ने हाऊस टैक्स का लक्ष्य बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रखा है। इससे पहले यह लक्ष्य एक करोड़ था।
नगर पालिका के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि हर पांच सालों में नगर पालिका की तरफ से नगर में बने भवनों का सर्वे कर हाऊस टैक्स में बढ़ोत्तरी की जाती है। नगर में फिलहाल में 13 वार्ड हैं जिनमें से 2 वार्ड नए सृजित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी 11 वार्डों का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि पहल सर्वे के मुताबिक नगर में 6500 मकान थे, लेकिन इस बार नए जुड़े वार्डों के सर्वे यह बढ़कर 8000 तक पहुंचेगी।
बता दें कि पालिका की नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद साल 2019 के अक्टूबर महीने में पालिका क्षेत्र में स्थित मकानों का सर्वे शुरू करवाया, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन से 22 मार्च को एक बार फिर सर्वे का काम रोकना पड़ा। साल 2020 के जून महीने में अनलॉक के बाद इस काम को फिर शुरू किया गया।