AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड की बेटी सेना में बनी ‘सबसे बड़ी’ अफसर, पूरे देश ने किया सैल्यूट!

उत्तराखंड की बेटी ने वो कारनामा करके दिखाया है, जिसका पूरे देश ने लोहा माना है। देश समेत आज पूरा पहाड़ अल्मोड़ा के चौखुटिया के महतगांव की रहने वाली वैशाली हर्बोला की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।

एक दुकान चलाने वाली की बेटी वैशाली हर्बोला सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। चार सालों तक कठिन ट्रेनिंग पास करने के बाद वैशाली लेफ्टिनेंट बनी हैं। उनके पिता हरीश हर्बोला रानीखेत के ही सुभाष चौक में दुकान चलाते हैं। वैशाली की मां मंजू देवी गृहिणी हैं। वैशाली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रानीखेत के कनोसा कॉन्वेंट से की थी।

केंद्रीय विद्यालय से 12वीं पास करने के बाद एमएनएस के लिए वैशाली ने आवेदन किया। चौखुटिया की होनहार बेटी वैशाली पहले ही प्रयास में सफल हो गईं। इसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए मुंबई के कोलावा के लिए रवाना हुईं। कोलावा के एमएनएस में उन्होंने चार सालों तक कठिन ट्रेनिंग की। वैशाली की लगन और कोशिशें रंग लाईं और आखिरकार चार साल बाद वो वहां लेफ्टिनेंट बनकर निकलीं हैं।

पासिंग आउट परेड में वैशाली के माता-पिता भी कोलावा पहुंचे थे। वैशाली के कंधों पर सितारे देखकर उनके माता-पिता फूले नहीं समा रहे थे। वैशाली के माता-पिता ने बेटी के कंधे पर खुद सितारे लगाए और उसे सेना को समर्पित किया। चौखुटिया में रहने वाले लोगों का सीना आज गर्व से चौड़ा हो गया है। लोग वैशाली और उनके माता-पिता को बधाई दे रहे हैं। वैशाली अब कर्मभूमि के लिए तैयार हैं। उनकी पहली पोस्टिंग पंजाब के अंबाला में हुई है। उत्तराखंड की इस जांबाज बेटी को न्यूज़ नुक्कड़ की ओर से भी ढेर सारी शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *