ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच थराली में मदद को बढ़े हाथ

कोरोना संकट से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर मदद को हाथ आगे बढ़ा रहा है। चमोली में थराली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता राकेश जोशी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

उन्होंने उपजिलाधिकारी को लोगों की मदद के लिए 11-11 हजार के दो चेक दिये हैं। राकेश जोशी ने प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए 11 हजार रुपये और इतनी ही धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए उपजिलाधिकारी थराली को चेक दिये। इस मौके पर राकेश जोशी ने कहा कि देश इस समय संकट की घड़ी में है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं  और लॉकडाउन के चलते लोग घरों में हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस समय आमजन के धैर्य और संयम की परीक्षा है और लॉक डाउन के दौरान घर पर ही बने रहने में देश की भलाई है। सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने और मास्क का इस्तेमाल करने से ही संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है। ।

इसके साथ ही नारायणबगड़ से बीजेपी नेता देवेंद्र नेगी ने भी प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 हजार रुपये का दान दिया। दोनों नेताओं ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में किसी तरह का खाद्यान संकट ना हो इसके लिए उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी

थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *