उत्तराखंड: कोरोना फैलाने की साजिश की खबरों के बीच देहरादून में गिरे हुए नोट मिलने का सच क्या है?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क पर पड़े हुए नोटों के मिलने से हड़कंप मच गया है। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक सहारनपुर चौक के पास सड़क के बीचों-बीच ये नोट मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केनरा बैंक के सामने 100 और 10 के चार नोट सड़क पर गिरे हुए मिले। इन नोटों के मिलने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सैनेटाइज करने के बाद इन नोटों को कब्जे में ले लिया है।
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि किसी ने इन नोटों को जानबूझ कर यहां गिरा दिया, या फिर किसी से गलती से ये नोट गिर गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आसपास के दुकानदारों ने जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने नोटों को सेनिटाइज करने के बाद उसे कब्जे में ले लिया।
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी फैलने के बाद ये पहली बार नहीं है जब राजधानी देहरादून में सड़क पर पड़े हुए नोट मिले हैं। इससे पहले धर्मपुर सब्जी मंडी में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था। वहां भी 100-100 के कई नोट पुलिस को पड़े मिले थे। इस तरह से पड़े नोट मिलने पर लोगों को शक होता है कि कहीं किसी ने कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए तो ये साजिश नहीं की है।