उत्तराखंड: सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, रानीखेत में 26 फरवरी से बंपर भर्ती
उत्तराखंड में सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रानीखेत में 26 फरवरी से सेना भर्ती आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सेना के अधिकारियों और दूसरे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भर्ती रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सैन्य अधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।

भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के रहने-खाने आदि की व्यवस्थाओं पर भी बैठक में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भर्ती रैली स्थल में पानी की आपूर्ति जल संस्थान विभाग द्वारा टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा कैन्ट बोर्ड रानीखेत द्वारा सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में अपना सहयोग दिया जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस व फर्स्ट एड बाक्स भर्ती रैली में रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने रैली के दौरान भीड़ को काबू करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को बैरिकेडिंग आदि लगाए जाने के लिए निर्देश दिए। वहीं, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था को लिए कैन्ट बोर्ड और उपजिलाधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों के लिए आरटीओ अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

बैठक में मौजूद कर्नल बीएस चिकारा ने जिलाधिकारी से अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से समन्वय बनाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर जरूरी सहयोग के लिए संपक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली 26 फरवरी से 4 मार्च, 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसमें कुमाऊं के समस्त जनपदों के अभ्यर्थी अलग-अलग दिन भर्ती रैली में आएंगे। बैठक में अधिशासी अधिकारी रानीखेत कैंट अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी रानीखेत अभय प्रताप सिंह, मेजर मोहित चैधरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.योगेश पुरोहित के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)