उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी और 12वीं कक्षा में जसपुर की तनु चौहान ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
छात्र परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। राज्य की माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 99 फीसदी मार्क्स हासिल कर टॉप किया। वहीं, 12वीं क्लास में जसपुर की तनु चौहान ने टॉप किया।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा 15 मार्च को शुरू हुई थीं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 16 मार्च से प्रारंभ हुईं थीं। दोनों ही कक्षाओं का अंतिम एग्जाम 6 अप्रैल को हुई।