उत्तराखंड: कार पर गिरा भारी-भरकम पत्थर, फिर क्या हुआ?
उत्तराखंड के कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से सैलाब आया हुआ है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। जहां-तहां लैंडस्लाइड हो रहा है।
सोमवार को चमोली में बारिश की वजह से एक कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल यहां गोपेश्वर-पोखरी रोड पर गुजर रही कार के ऊपर अचनाक विशालकार पत्थर गिर गए। हादसे में कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नंदराम तिवारी नगर पंचायत पोखरी में ईओ थे। हादसे की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह एक ऑल्टो कार गोपेश्वर से पोखरी की तरफ जा रही है। इस दौरान हापला गांव के पास बारिश की वजह से पहाड़ी से पत्थर कार के ऊपर गिर गया। पत्थर ड्राइवर वाली साइड गिरा जिसकी वजह से गाड़ी चला रहे ईओ नंदराम तिवारी की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। किसी तरह कार से बाहर निकलकर उन लोगों ने जान बचाई। नंदराम तिवाड़ी नगर पंचायत पोखरी में कार्यरत थे। वो रविवार को अपने घर गोपेश्वर आए हुए थे और सोमवार सुबह वह अपने घर गोपेश्वर से पोखरी जा रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले कर्णप्रयाग-कपीरी रोड पर भी सोमवार सुबह एक कार के ऊपर चट्टान टूटकर गिर गया। जिसमें कार को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है।