उत्तराखंड कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, सिर्फ 15 प्वाइंट में समझिए उन फैसलों को जिनका असर आप पर सीधे पड़ेगा
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं, जिसका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा।
- सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर दी जा रही रियायत खत्म कर दी है।
- राज्य में पेट्रोल प्रति लीटर 2.50 रुपये और डीजल 1 रुपये महंगा हो गया है।
- सरकार ने छोटे प्लॉट पर भी प्लाटिंग और ग्रुप हाउसिंग का रास्ता खोल दिया है।
- प्रवर्तन सिपाही की भर्ती के लिए हाईस्कूल से इंटर पास करने की मान्यता दी गई।
- नेशनल हाईवे में जिनकी भूमि अवैध मानी गई थी, अगर वो 12 सालों का अपना रिकॉर्ड जमा कर दें तो उनके भवन का मुआवजा मिलेगा।
- उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षा सेवा नियमावली 2012 में शिक्षा मित्र की पात्रता के सम्बन्ध में संशोधन किया गया।
- उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन।
- उत्तराखंड परिवहन प्रवर्तन कर्मचारी सेवा नियमावली में संशोधन।
- गैरसैंण में भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटाई गई।
- कार्बेट में बसे गुर्जरों के पुनर्वास के लिए नियमावली को मंजूरी।
- उत्तराखंड निजी सुरक्षा अभिकरण नियमावली 2019 को हरी झंडी।
- जीएसटी में संशोधन को विधानसभा के पटल पर रखने की मंजूरी।
- राष्ट्रीय राज मार्ग पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने पर अब सिर्फ भवन निर्माण के मूल्य के बराबर मुआवजा मिलेगा।
- सचिवालय संविलियन सेवा नियमावली में संशोधन।
- उत्तराखंड भवन निर्माण विकास निधि विनियम 2011 में संशोधन।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, अब आएंगे अच्छे दिन
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के किसानों को त्रिवेंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, अन्नदाता की आय दोगुनी करने के लिए उठाया ये कदम
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं का कोस्टगार्ड में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, देहरादून में तटरक्षक भर्ती केंद्र का शिलान्यास
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के इसी कुंड में द्रोपदी ने बुझाई थी प्यास, अब इस कुंड की हालत ‘नर्क’ से भी बदतर है!
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बीच कई हादसे, दो की मौत, तस्वीरों में देखें कुदरत का कहर